Indian Railway IRCTC Increase trips of 09038 Barmer-Bandra Terminus weekly train now Mumbai journey become more easier

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (North Western Railway Zone) पश्चिमी राजस्थान के लिये अच्छी और बड़ी खबर लाया है. बाड़मेर को अब मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेन मिलने जा रही है. अभी तक जयपुर, बीकानेर और जोधपुर से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों का दबाव ज्यादा था. इसके कारण इन तीनों स्टेशनों से NWR लगातार ट्रेनों में इजाफा कर रहा था. लेकिन अब बाड़मेर से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों का दबाव भी बढ़ने लगा है. इसलिये अब बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Barmer Special Train) के 5 फेर बढ़ाये जा रहे हैं. आगामी 25 फरवरी से 26 मार्च तक ये ट्रेन बाड़मेर और मुंबई के 5 फेरे ज्यादा लगाएगी.
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में 5 फेरे का विस्तार किया जा रहा है. यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 25 फरवरी, 04,11,18 और 25 मार्च को रवाना होगी. ये ट्रेन अपने रवाना होने के अगले दिन बाड़मेर पहुंचेगी.
समय एवं ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09038 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 26 फरवरी, 05,12,19 और 26 मार्च को बाड़मेर से रवाना होगी. यह ट्रेन भी रवानगी के अगले दिन बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पहले की तरह ही रहेंगे. NWR के चारों मंडल जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर से मुंबई तथा हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
NWR इन फेरों को नियमित कर सकता है
NWR के जोन में पड़ने वाले दूसरे स्टेशन बाड़मेर से भी अब मुंबई की तरफ दबाव ज्यादा बढ़ रहा है. लिहाजा इस ट्रेन के फेरों को बढ़ाया जा रहा है. बाड़मेर से यात्रियों को दबाव मुंबई की तरफ इसी तरह से बना रहता है तो NWR इन फेरों को नियमित कर सकता है.
यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है
उल्लेखनीय है कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों के दबाव को देखते हुये ट्रेन सेवाओं में लगातार विस्तार करता रहता है. इसके साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जाते हैं. कोरोना काल के बाद अब ट्रेनों में लगातार यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसलिये रेल प्रबंधन इनमें विस्तार करता जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Indian Railway news, Jaipur news, Mumbai News, Rajasthan latest news