Rajasthan Assembly budget session | भाजपा विधायक दल की बैठक कल, सत्र के दौरान अगली रणनीति तय करेगी पार्टी

विधानसभा के बजट सत्र की अगली रणनीति को तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक 23 फरवरी को सवेरे 10 बजे विधानसभा में ही होगी।
जयपुर
Published: February 22, 2022 06:06:51 pm
जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र की अगली रणनीति को तय करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक 23 फरवरी को सवेरे 10 बजे विधानसभा में ही होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया करेंगे। बैठक में अगले चरण में सत्र के दौरान गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति तय की जाएगी। इसके साथ ही ये भी तय करेंगे कि सीएम गहलोत के बजट भाषण के दौरान पार्टी विधायक दल क्या रूख अपनाएगा।

गुलाब चंद कटारिया
वैसे माना जा रहा हैं कि गहलोत के बजट भाषण के दिन भाजपा संभवत: हंगामा नहीं करेगी। अंतिम फैसला बैठक में ही होगा। पूनिया का गहलोत पर वार—
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करेंगे, यह तय बात है मुख्यमंत्री 2 घंटे लंबा भाषण देंगे, लगभग 18 बार पानी पीएंगे, विपक्ष को कोसेंगे, और बजट में निकलेगा ढाक के वही तीन पात, क्योंकि पिछले लगातार तीन बजट की स्थिति भी सिर्फ घोषणाओं की रही, धरातल पर 40 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ।
पूनिया ने ये भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की फितरत है, इस बजट को भी लोकलुभावन और बनावटी नारों से प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे। जब 1 बरस होता है सरकार को आने के बाद भी तो यह कहा जाता है कि सरकार अभी हनीमून पीरियड में है, और इसलिए उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं ,दूसरा बजट पेश हुआ तीसरा हुआ बीच के बजट में जो विशेष बातें उन्होंने कही थी वो भी अभी अधूरी हैं। गहलोत दावा करते हैं कि जन घोषणा पत्र और बजट के 70 प्रतिशत वादे सरकार ने पूरे किए, जिनको लेकर जयपुर में अलग-अलग होर्डिंग्स लगे हुए हैं।
अगली खबर