Rajasthan

Rajasthan State Council of Educational Research and Training Udaipur | लर्निंग लॉस की रिकवरी करेगा शिक्षा विभाग

कोविड के कारण स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई, लेकिन कहीं ना कहीं इसके चलते छात्रों में लर्निंग लॉस हुआ। इसी लॉस की रिकवरी के लिए अब राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साझा प्रयासों से राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए एक राज्य स्तरीय यूट्यूब वेबिनार का आयोजन बुधवार को होगा।

जयपुर

Published: February 22, 2022 09:21:05 pm

जयपुर। कोविड के कारण स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई, लेकिन कहीं ना कहीं इसके चलते छात्रों में लर्निंग लॉस हुआ। इसी लॉस की रिकवरी के लिए अब Rajasthan State Council of Educational Research and Training Udaipur और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साझा प्रयासों से राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए एक राज्य स्तरीय यूट्यूब वेबिनार का आयोजन बुधवार को होगा। वेबिनार के मुख्य वक्ता नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 ड्राफ्ट समिति के सदस्य अनुराग बेहर, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु के कुलपति और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ होंगे, जबकि अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल करेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक और एसोसिएट प्रोफ़ेसर कमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि वेबिनार के विचार-विमर्श को अधिक से अधिक तथ्यात्मक स्वरुप देने के लिए पहले लर्निंग लॉस के संदर्भ में शिक्षकों की प्रतिक्रियाएँ गूगल फॉर्म के माध्यम से जानी गई जिसमें कुल 41842 शिक्षकों ने लर्निंग लॉस के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भेजीं। इन प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही इस वेबिनार में मुख्य वक्ता अनुराग बेहर लर्निंग लॉस की रिकवरी का रोड मैप प्रस्तुत करेंगे।

लर्निंग लॉस की रिकवरी करेगा शिक्षा विभाग

लर्निंग लॉस की रिकवरी करेगा शिक्षा विभाग

उत्कृष्ट महिला सम्मान के पोस्टर का विमोचन
जयपुर। रिवायत फाउंडेशन (Riwayat foundation) की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम उत्कृष्ट महिला सम्मान का पोस्टर विमोचन कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने किया। फाउंडेशन की रीत चौधरी व कुलदीप देव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण थीम पर यह कार्यक्रम होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 101 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj