neet pg 2021 rajasthan | नीट पीजी काउंसलिंग में उम्मीदवारों के साथ हुआ बड़ा मजाक, पढ़ें कैसे हुआ यह फर्जीवाड़ा

नीट पीजी 2021 काउंसलिंग
जयपुर
Published: March 04, 2022 06:30:46 pm
जयपुर. नीट पीजी 2021 काउंसिलंग में एक ही सीट दो उम्मीदवारों को आवंटित करने का मामला सामने आया है। नीट पीजी में 420 राज्य रेंक हासिल करने वाले डॉ.शाबिर मोहम्मद ने बताया कि राज्य काउंसलिंग के राउंड दो में उन्हें पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी जनरल मेडिसिन सीट जयपुर के ही राजकीय जयपुरिया अस्पताल में आवंटित की गई थी। उन्होंने इसके बाद 3 मार्च को 147500 रुपए फीस जमा करा दी, लेकिन जब वे जयपुरिया में ज्वाइनिंग देने पहुंचे तो उनकी ज्वाइनिंग नहीं ली गई। उन्हें बताया कि यह सीट रिक्त नहीं है।

jaipuriya hospital
शाबिर ने बताया कि उनकी रेंक के हिसाब से उन्हें दूसरी सीटें भी मिल रही थी, लेकिन यह सीट मिलने के बाद उन्होंने इसे ही चुना। लेकिन अब वे दर—दर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी रेंक के अनुसार उन्हें एसएमएस मेडिकल कॉलेज की टीबी चेस्ट एंड पल्मोनरी मेडिसिन, फिजियाट्री, ईएनटी, नेत्र, सर्जरी, ऐनेस्थीसिया सहित सभी नॉन क्लीनिकल सीटें मिल रही थी। दूसरे कॉलेजों की भी उन्हें आर्थोपेडिक, टीबी चेस्ट, स्त्री एवं प्रसूति राग, ईएनटी, नेत्र सहित अन्य दूसरी नॉन क्लीनिकल शाखाएं मिल रही थी। पहली काउंसलिंग में डॉ.ललित धाकड़ को जयपुरिया अस्पताल में जनरल मेडिसिन पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी राज्य हिस्से से आवंटित की गई थी। डॉ.ललित इस सीट के लिए अस्पताल में 1 फरवरी को रिपोर्ट कर चुके, जिसकी फीस 147500 भी उन्होंने 31 जनवरी को जमा करवा दी। उन्होंने इस सीट से कोई त्याग पत्र भी नहीं दिया। वे दूसरी राउंड के लिए जाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी फिजिकल रिपोर्ट ही प्रस्तुत की थी और दूसरे राउंड का इंतजार कर रहे थे।
अगली खबर