2 special express trains will run for devotees of Khatu Shyam Ji Mela | Khatu Shyam Ji Mela: श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Khatu Shyam Ji Mela: खाटूश्याम जी मेले के मद्देनजर रेलवे ने दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
जयपुर
Updated: March 09, 2022 01:53:24 pm
Khatu Shyam Ji Mela: खाटूश्याम जी मेले के मद्देनजर रेलवे ने दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर-नारनोल-जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन 10 से 15 मार्च तक जयपुर से सुबह 9.50 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे नारनौल पहुंचेगी।

यही ट्रेन नारनोल से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इधर, हिसार-रींगस हिसार स्पेशल ट्रेन 10 से 15 मार्च तक हिसार से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर दोपहर 2.5 बजे रींगस पहुंचेगी। रींगस से यह ट्रेन शाम 4.05 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे हिसार पहुंचेगी। इनके अलावा अजमेर से बांद्रा टर्मिनस के बीच दो ट्रिप ट्रेन वाया 20 व 28 मार्च को जयपुर, कोटा, रतलाम होते हुए संचालित होगी।
खाटूश्यामजी का मेला रफ्तार पकड़ने लगा है। बुधवार को मेले में हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, रात तक ये आंकड़ा लाखों में पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालु भक्ति की मस्ती में सराबोर नाचते- गाते व रंग- गुलाल उड़ाते हुए बाबा श्याम के दरबार पहुंच रहे हैं। इस बीच बाबा श्याम का नित्य श्रृंगार श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। जिसके लिए खाटू के मधुबन के अलावा कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू से विभिन्न रंगों व खुशबू के फूल पहुंच रहे हैं।
बुधवार को भी ऐसे ही केसरी, लाल, बैंगनी, सफेद व नीले फूलों से बाबा श्याम को अनूठा श्रृंगार किया गया है। जो देखते ही दिल में समा रही है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि दूर राज्यों से आने वाले फूल दिल्ली तक हवाई मार्ग से और उसके बाद सड़क मार्ग से आ रहे है। इन फूलों को गजरे मे पिरोने का काम बंगाल से आए विशेष कारीगर कर रहे है। लखदातार के इस मनमोहक श्रृंगार की एक झलक अपनी आखों में उतारने के लिए हर एक श्याम भक्त लालायित हो रहा है।
अगली खबर