बेटे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने गई थी मां, बादमाशों ने धारदार हथियारों से काट डाला, तनाव फैला

अलवर. अलवर जिले के बानसूर थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली (Heart-wrenching) वारदात में बदमाशों ने एक महिला की क्रूरतापूर्वक हत्या (Ruthless murder) कर दी. यह महिला अपहरणकर्ताओं से अपने बेटे को छुड़ाने के लिये गई थी. वहां उन्होंने उसकी धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुये हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वे शव को नहीं उठायेंगे.
पुलिस के अनुसार मामला बानसूर इलाके के बासदयाल गांव से जुड़ा हुआ है. हत्या की शिकार हुई महिला केसरी देवी के बेटे कालूराम ने बताया कि हमारा दूध के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. बकौल कालूराम उसने विवाद के चलते दूसरे युवकों को दूध देना बंद कर दिया. इस पर उन्होंने उसे मारने की धमकी दी थी. रविवार रात को वे गाड़ी से आए और उसका अपहरण करके ले कर गये. बाद में आरोपियों ने कालूराम के साथ मारपीट की.
धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट
इस बीच कालूराम ने अपनी परिजनों को फोन लगाया. किस्मत से उसका फोन उठ गया. फोन पर घरवालों को उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो उसकी मां केसरी देवी और अन्य परिजन वहां पहुंचे. वहां अपहरणकर्ताओं ने केसरी देवी पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग छूटे. हत्या की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और केसरी देवी को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक महिला का शव बानसूर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
परिजनों ने अभी तक नहीं दी कोई रिपोर्ट
हत्या की वारदात से आक्रोशित परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ना तो शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और न ही शव को उठाया जायेगा. बानसूर में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस चुप्पी साधे बैठी है. इस मामले को लेकर अभी तक परिजनों ने पुलिस को किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी है.
अपराधों को लेकर बदनाम हो चुका है अलवर
उल्लेखनीय है कि रेप और गैंगरेप समेत हत्या जैसी गंभीर वारदातों के लिये बदनाम हो चुके अलवर जिले में अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अलवर जिले में वैसे भी बदमाशों के कई गिरोह सक्रिय हैं. उनमें भी आये दिन वर्चस्व को लेकर जंग चलती रहती है. अलवर में बेलगाम हो रहे अपराधों के कारण पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहते हैं.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news