सचिन पायलट क्या फिर बड़ी भूमिका में आएंगे नजर? कांग्रेस में अंदरखाने क्यों मची है हलचल
जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) को क्या कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. कांग्रेस (Congress) में पायलट को बड़ी जिम्मेदारी की चर्चा के पीछे की वजह है उनकी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लंबी मुलाकात. पायलट ने बीते शुक्रवार को दोनों से करीब 1 घंटे तक बातचीत की. राहुल और प्रियंका गांधी ने पायलट से कई मुद्दों पर बात की बताई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में फेरबदल और बोर्ड व निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों के बाद राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति और उम्मीद कितनी मजबूत है. इस पर काफी मंथन हुआ.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सामने राजस्थान में पार्टी की जमीनी हालात और सरकार की जनता के बीच छवि को लेकर अपना फीडबैक दिया. सूत्रों का दावा है पायलट ने दोनों नेताओं को इशारों में साफ बता दिया कि बड़े बदलाव के बिना राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला और फिर से वापसी बेहद मुश्किल है. पार्टी सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस हाईकमान राजस्थान पीसीसी के लंबे समय तक चीफ रह चुके सचिन पायलट को राजस्थान के बजाय अभी केंद्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देने पर मंथन कर रहा है. सचिन पायलट की देशभर में युवाओं के बीच असरदार छवि को देखते हुए पायलट को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है.
पांच राज्यों के चुनाव में पायलट भूमिका को लेकर प्रियंका काफी खुश है
इसी वजह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पायलट से देश में कांग्रेस की स्थिति खासकर आने वाले चुनाव से पहले गुजरात समेत कई राज्यों में कांग्रेस के हालात पर चर्चा की. हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट पार्टी के उन गिने चुने नेताओं में से शुमार रहे हैं जिन्होंने तकरीबन सभी राज्यों में पार्टी का चुनाव प्रचार किया. खासकर यूपी में प्रियंका गांधी के साथ चुनाव प्रचार किया. सचिन पायलट की पांच राज्यों के चुनाव में भूमिका को लेकर प्रियंका गांधी काफी खुश है.
प्रियंका अब पायलट को एक बड़ी भूमिका में देखना चाहती हैं
यूपी में पायलट ने न सिर्फ गुर्जर बहुल सीटों पर बल्कि राज्य के अधिकतर इलाकों में चुनाव प्रचार किया. प्रियंका गांधी पायलट का जिक्र इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने पिछले महीने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि पायलट ने चुनाव में मेहनत की यूपी में उनके साथ थे. प्रियंका गांधी अब पायलट को एक बड़ी भूमिका में देखना चाहती हैं. इसी वजह से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी दोनों ने एक साथ सचिन पायलट के साथ बैठक की.
पायलट विधानसभा चुनाव से पहले अपनी बड़ी भूमिका चाहते हैं
सचिन पायलट हालांकि राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी बड़ी भूमिका चाहते हैं. पायलट के समर्थक भी चाहते हैं कि राजस्थान में या तो बदलाव हो नहीं तो सचिन पायलट को बड़ी भूमिका दी जाए. कांग्रेस हाईकमान पायलट की भूमिका को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं कर पाया है कि उन्हें पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी जाये या राजस्थान में उनकी भूमिका तय की जाये. कांग्रेस में उच्च स्तर पर यह चर्चा भी तेज हो गई कि क्या पायलट के बिना अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस को फिर से सत्ता में ला सकते हैं या नहीं?
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Congress News, Rajasthan latest news, Rajasthan Politics, Sachin pilot