Weather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Weather Update- जयपुर का रात का पारा पहुंचा 29.6 डिग्री सेल्सियस
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी और लू का कहर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिले लू की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है।
जयपुर
Published: April 11, 2022 09:31:55 pm
गर्मी और लू का कहर जारी
दिन के साथ बढ़ रहा रात का पारा
अधिकांश जिले लू की चपेट में
कल अलवर और चूरू में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट
17 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट
जयपुर का रात का पारा पहुंचा 29.6 डिग्री सेल्सियस
दिन में 45.5 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर सबसे गर्म
जयपुर।
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी और लू का कहर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिले लू की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अलवर और चूरू में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट दिया है जबकि 17 अन्य जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो डबोक को छोड़ कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक गर्म 45.5 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर रहा। वहीं पिलानी 44.6 डिग्री, चूरू 44.2 डिग्री, धौलपुर 44.4 डिग्री, संगरिया 44.5 डिग्री, करौली 44.4 डिग्री सेल्सियस रहे। रात के पारे में बढ़ोतरी का दौर चल रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक रात का पारा जयपुर का 29.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं कोटा और बांसवाड़ा 28.0 डिग्री सेल्सियस अजमेर 26.0 डिग्री,बाड़मेर 26.8 डिग्री,फलौदी 28.4 डिग्री, बीकानेर 26.4 डिग्री, बाड़मेर 26.8 डिग्री, जैसलमेर 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
12 अप्रेल- अलवर और चूरू जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट। भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बारां, टोंक, कोटा, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट।
13 और 14 अप्रेल- अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर,सीकर, बारां, टोंक, बूंदी, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, में हीट वेव से सीवियर हीट वेव का यलो अलर्ट।
15 अप्रेल- झुंझुनू, टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलट। अलवर, भरतपुर, दौसा,धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, बारां, कोटा, बंूदी, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर, बीकानेर, पाली और हनुमानगढ़ जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.5…….. 26.0
भीलवाड़ा 41.4…………. 19.3
वनस्थली 43.6……….. 19.2
अलवर 42.8………… 25.4
जयपुर 41.6…………. 29.6
पिलानी 44.6………….. 23.2
सीकर 41.7…………… 25.0
कोटा 43.7……………. 28.0
बूंदी………………………… 23.6
डबोक 39.4………….. 23.2
बाड़मेर 42.1……….. 26.8
जैसलमेर 42.0………… 26.4
जोधपुर 41.0………….. 24.8
फलौदी 43.0…………….. 28.4
बीकानेर 43.0………….. 26.7
चूरू 44.2………………… 22.5
श्रीगंगानगर 45.5……………… 23.8
धौलपुर 44.4…………….. 23.8
नागौर 42.4……………….. 24
टोंक 44.1………… 26.7
अंता 43.8………………. 19.1
डंूगरपुर 40.7…………… 24.7
संगरिया 44.5………………… 19.2
जालौर 41.7………….. 24.3
सिरोही 40.6…………… 24.8
सवाई माधोपुर 43.5
करौली 44.4…………. 19.1
बांसवाड़ा 41.0…………… 28.0

Weather Update- जयपुर का रात का पारा पहुंचा 29.6 डिग्री सेल्सियस
अगली खबर