आयुष शर्मा अपने दादा के निधन की झूठी अफवाहों पर बोले- ‘वह बहादुरी से लड़ रहे हैं’

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के दादा और दिग्गज राजनेता पंडित सुख राम शर्मा (Pandit Sukh Ram Sharma) को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद खबरें सामने आई थीं कि राजनेता का निधन हो गया है, लेकिन अब आयुष शर्मा ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कड़े शब्दों में बयान प्रतिक्रिया जताई है.
आयुष ने लिखा, “मेरे दादा पंडित सुख राम एक स्ट्रॉन्ग व्यक्ति हैं और बहादुरी से लड़ रहे हैं. हमारे पूरे परिवार के लिए इस कठिन समय में, मैं सभी से अपने दादा जी की भलाई के लिए प्रार्थना करने, साथ ही मीडिया को किसी भी झूठी खबर पर ध्यान देने से बचने का अनुरोध करता हूं. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, “हम आपको हर कदम पर अपने दादा जी के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट और सूचित करते रहेंगे. सभी प्रार्थनाओं के लिए हृदय से आभार.”

(फोटो क्रेडिट : Instagram @aaysharma)
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं आयुष के दादाजी
इस बीच, पंडित सुख राम शर्मा को दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS hospital in Delhi) में भर्ती कराया गया है. कथित तौर पर, उन्हें मंडी से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. शुक्रवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिवार ने शनिवार को उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाने का फैसला किया. हम सुख राम जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
मालूम हो कि एक्टर आयुष शर्मा सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई भी हैं. वह सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं. आयुष कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्में कम पसंद की गई हैं, हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्मों का निर्माण सलमान खान ने ही किया है. हाल ही में दोनों पति-पत्नी ने ईद की दावत दी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए थे. आयुष शर्मा को 2 बच्चे भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 23:47 IST