सलमान खान ने ट्वीट कर दी बॉक्सर निखत जरीन को बधाई, भाईजान का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) ने इंडियन महिला बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है. बता दें कि निखत इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप (World Boxing Championship) के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के एकतरफा फाइनल में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं. उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उनके इस जीत से हर कोई कोई खुश है. देशभर में हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. बधाई देने वालों की लिस्ट में अब सलमान भी शामिल हो गए हैं.
सलमान खान (Salman Khan Reaction On Nikhat Zareen) ने अपने ट्विटर हैंडल पर उस इंटरव्यू वीडियो को शेयर करते हुए निखत जरीन को बधाई दी, जिसमें निखत जरीन ने सलमान को अपनी ‘जान’ बताया था. सलमान ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बधाई हो इस गोल्ड के लिए निखत.’ उन्होंने इस बधाई संदेश को निखत को टैग भी किया.
सलमान खान की फैन हैं निखत जरीन
आपको बता दें हाल में ‘एनडीटीवी’ के इंटरव्यू में निखत जरीन अपनी दिली ख्वाहिश बताते हुए कहा था, ”सलमान खान तो मेरी जान हैं. मैं उनकी बड़ी फैन हूं. मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में मेडल जीतूं और सबसे पहले मुंबई पहुंचकर उनसे मिलूं’. निखत का यह वीडियो आते ही वायरल हो गया, जिसपर सलमान खान ने रिएक्ट किया है.
सलमान खान ट्वीट
सलमान की आने वाली फिल्में
अब सलमान की प्रोफेशन काम की बात करें तो, भाईजान के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए रेडी है. हालांकि सलमान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म से सलमान का पहला लुक सामने आ चुका है. बता दें कि ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में सलमान से साथ पहली बार एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं. वहीं शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं.
‘कभी ईद कभी दीवाली’ के अलावा सलमान फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. ये फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी. इसके इतर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान कैमियो रोल करते दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Nikhat zareen, Salman khan, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 12:14 IST