Urfi Javed Latest Belly Dance Video Goes Viral On Social Media | ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर Urfi Javed का जबरदस्त बेली डांस देख यूजर्स बोले – ‘एक दम नागिन…’

उर्फी को सोशल मीडिया पर लाखों में फैंस फॉलो करते हैं. इसी बीच उनका एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी अपनी फ्रेंड्स के साथ ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर धमाकेदार बेली डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वो अपनी कमर को लहराती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ-साथी उनके इस बेली डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
‘पब्लिसिटी की इतनी भूखी क्यों हो?’ Akshay Kumar के बाद अब पत्नी Twinkle Khanna को एक्टर ने बताया ‘बूढ़ी औरत’
Urfi, you are greathttps://t.co/W1RAvxq4QU
— Shivank (@Shivank33916330) May 22, 2022
वीडियो में उर्फी के साथ राखी सावंत भी नजर आ रही हैं. उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं, जिसकी खुशी में उन्होंने अपने खास दोस्तों को पार्टी दी थी, जिसमें उनके साथ उनके कुछ खास दोस्त और राखी सावंत भी नजर आ रही हैं. पार्टी में दोनों ने साथ में काफी मस्ती भी की, जिनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएगी.

दोनों एक्ट्रेस मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं. जहां पार्टी की वीडियो में उर्फी जावेद व्हाइट बोल्ड ब्रालेट और मिनी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं राखी सावंत ब्लैक रफल साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हीं. वीडियो में दोनों के बीच गजब की दोस्त और दमदार बॉन्ड देखने को मिल रहा है. पार्टी के अलावा दोनों ने पैपराजी के सामने भी डासं किया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
हिजाब पहने ये कहां पहुंच गईं Parineeti Chopra, जहां एक्ट्रेस को पानी तक नहीं हुआ नसीब