

निराला समाज@ जयपुर। बीते दिनों में राहुल गांधी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की सोशल मीडिया पर स्वास्थय एवं बेरोजगारी पर किए जा रहे कार्यों को लेकर जमकर तारीफ की। राहुल गांधी ने इन दिनों में पहला ट्वीट 16 मई को राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर किया। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने माना है कि राजस्थान का हेल्थ माडल देश का सबसे बेहतर है।

राहुल ने ट्वीट के द्वारा जानकारी देते हुए बताया की भारत में सबसे ज्यादा रूपए 10 लाख का स्वास्थय बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा मुख्यमंत्री स्वास्थय चिरंजीवी योजना के तहत कवर किया जा रहा है। ओपीडी और आईपीडी में टेस्ट और इलाज मुफ्त है।
गहलोत सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि हमारा लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक को यह सुविधाएं मिले। आखिर में उन्होंने यह भी लिखा कि कांग्रस सिर्फ वादा नहीं करती बल्कि वादा निभाती भी है।
बेरोजगारी पर तंज कसते हुए उन्होंने फेस बुक के अपने ब्लाक में लिखा कि देश में बेरोजगारी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। गांव के साथ शहरों में भी बेरोजगारी से तबाही मच चुकी है। 45 करोड़ से ज्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस 2005 में मनरेगा लायी थी,जिसमें कम से कम 100 दिन गांरटी से काम देकर गांव में कार्य के जरिए बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाया गया। जिस तरह गांवों में बेरोजगारी पर काबू पाया गया उसी तर्ज पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहरों की बेरोजगारी की समस्या के निदान के लिए कांग्रेस सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लेकर आए है। इस योजना के अंतर्गत शहरों में जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा 100 दिन का गांरटी रोजगार।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के अहम मुद्दों को उठाने और सुलझाने का काम करती रहेगी।