State Employees Ready To Cooperate, Government Should Communicate – राज्य कर्मचारी सहयोग को तैयार, संवाद तो करे सरकार

कार्मिकों की कोविड के मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाए
कोविड पॉजिटिव कार्मिकों के रहने की हो अलग व्यवस्था

प्रदेश में लगातार बढ़ कोविड संकट को देखते हुए राज्य कर्मचारियों का कहना है कि वह सरकार को सहयोग करने को तैयार है लेकिन सरकार उनकेसाथ कोई स्पष्ट बात करे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया ने कहाकि कोविड की विषम परिस्थितियों में राज्य कर्मचारी अपनी जान संकट में डालकर सरकार के साथ खड़े हैं। कुछ कार्मिकों की पहले ही कोविड के कारण राज्य सेवा में रहते ही मृत्यु हो चुकी है और बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव हैं। राज्य के कर्मचारियों को भी सरकार से काफी अपेक्षा है लेकिन सरकार कर्मचारियों से संवाद ही नहीं कर रही। कविया ने कहा कि सरकार को 15 मई से पहले महासंघ के साथ संवाद कर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए जिससे कार्मिक भी बिना डर कोविड के इस दौर अपना काम कर सकें। आवश्यक सेवाओं के अधीन कार्मिकों की कोविड के मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाए। जिन कार्मिकों की सेवाएं कोविड के तहत ली जा रही हैं उनके संक्रमित होने पर कार्मिकों को परिवार से अलग रहने की व्यवस्था राज्य सरकार सुनिश्चित करवाएं, जिससे राज्य के कर्मचारी हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े नजर आ सकें।