Oath Ceremony of State Executive of RAKMA | RAKMA ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लिया फैसला, कर्मचारी कल्याण कोष का होगा गठन, सदस्य की मृत्यु होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता
‘अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं पर डाली रोशनी’ वहीं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी ने अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रवृति, शिक्षण संस्थाओं को दिया जाने वाला अल्पसंख्यक दर्जा, मदरसा बोर्ड और वक्फ बोर्ड कि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और पात्र व्यक्तिओं तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचवाने की अपील की। इस दौरान रकमा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक खान ने संबोधित किया।
ये अधिकारी भी रहे मौजूद कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और रकमा संगठन की लोकतांत्रिक प्रणाली की सराहना की। साथ ही संगठन को ब्लॉक लेवल तक मजबूत करने की बात कही। महासमिति सभा अध्यक्ष हबीब और गुलाम मंसूरी ने मंच संलाचन किया और अन्य व्यवस्थाएं संभालीं। इस दौरान आईएएस यू.डी. खान, आरएएस मोहम्मद सलीम, शीराज अली जैदी, जावेद अली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।