National

Ideology of one person is not the ideology of whole society: Kapil Dev | कुछ चुनिंदा लोगों की सेाच व मानसिकता पूरे समाज की मानसिकता नहीं मानी जा सकती: कपिल देव

उन्होंने आगे कहा, “समाज में किसी एक व्यक्ति की सोच या विचारधारा को समूचे समाज की विचारधारा नहीं समझना चाहिये, कुछ चुनिंदा लोगों की सेाच व मानसिकता पूरे समाज की मानसिकता नहीं मानी जा सकती। इस विषय पर जो लोग भी बोल रहे हैं वह उनकी निजी राय हो सकती है, पूरे समाज से उनका कोई संबध नहीं है।”

उन्होंने कहा कि किसी को भी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए, सोच को हमेशा बड़ा रख कर आगे बढ़ना चाहिए। सभी को शिक्षा हासिल करनी चाहिए, लोग शिक्षित होंगे तो कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकेगा लेकिन अशिक्षित व्यक्ति को कोई भी आसानी से गुमराह कर सकता है।”
kapil_dev_1.jpeg
जीवन के यादगार पलों के बारे में पूछे जाने पर कपिल देव ने कहा, “भारत के लिए खेलना ही उनके लिये यादगार है और जीवन का सबसे बड़ा आनंद भी वही है।” जीवन के संघर्षों को लेकर उन्होंने कहा, “यदि भारत के लिए ना खेल पाता तो यह जीवन संघर्ष लगता लेकिन भारत के लिए खेलने के बाद जीवन संघर्ष नहीं बल्कि कामयाब और असान लगता है। क्रिकेट मेरे लिये संघर्ष नहीं बल्कि एक ख़ूबसूरत यात्रा थी। जीवन संघर्ष तो वास्तव में उन लोगों के लिए है जो पटरी पर सामान लगा कर बेच रहे हैं और उन्हें यह चिंता है कि घर में आज खाना बन पायेगा या नहीं।”

जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट में आने का विचार कैसे आया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “बचपन में पढ़ाई में मन नहीं लगता था और स्कूल से क्रिकेट खेलने के लिये पढ़ाई से हर हफ़्ते 3 दिन की छुटटी मिलती थी इसलिये क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। जब उनसे जीवन में पाए गए सफ़लता का राज़ पूछा गया तो उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा कि जीवन में किसी की भी सफ़लता का राज़ काम के प्रति समर्पण, उत्साह व जोश होता है और सभी को अपने जीवन में अपने काम के प्रति समर्पण व उत्साह को बनाये रखना चाहिए तभी सफलता के मुकाम पर पहुंचा जा सकता है।”

जब उनसे पूछा गया की साल 1983 में जिम्बाबवे के साथ हुए विश्व कप के मैच की वीडियो रिकार्डिंग ना होने का अफ़सोस तो नहीं, तो उन्होंने कहा, “अफ़सोस नहीं बल्कि ख़ुशी है क्योंकि बिना रिकॉर्डिंग के आज भी उस मैच के बारे में बात हो रही है।” राजनीति में जाने से संबधित एक सवाल पर उन्होंने राजनीति में जाने से इन्कार किया। उन्होंने मदर टैरेसा का उदाहरण देते हुए कहा, “राजनीति में जाए बिना भी अच्छे काम व समाज की सेवा की जा सकती है।”

यह भी पढ़ें

West Bengal: सीएम ममता बनर्जी को गाली देने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने YouTuber को किया गिरफ्तार

अपने हीरो और आदर्श को लेकर कपिल देव ने कहा, “समय के साथ साथ हीरो बदलते रहना चाहिए। मेरा बचपन में कक्षा का मानीटर हीरो होता था, उसके बाद जीवन में जैसे-जैसे नए लोग मिलते गए हीरो भी नए बनते गए।” उन्होंने कहा कि जो केवल किसी एक को ही अपना हीरो मानकर रूक जाता है उसकी सफ़लता भी वहीं रूक जाती है।

kapil_dev.jpeg
क्रिकेट खेलने को लेकर माता पिता से प्रोत्साहन मिलने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि माता पिता से उन्हें कोई प्रोत्साहन नहीं मिला लेकिन इसमें माता पिता की ग़लती नहीं क्योंकि उस समय खेल में या संगीत आदि अन्य गतिविधियों से जीवन नहीं बनता था और सभी माता पिता अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाने के बजाय पढ़ा लिखाकर पैरों पर खड़ा करना चाहते थे। मगर आज स्थितियां बदल गई हैं आज इन खेलों के प्रति आकर्षण व पैसा बढ़ा है जिससे माता पिता भी अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सलमान खान के बाद पंजाब के कांग्रेस नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकी – ‘तुम्हारा हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj