Entertainment
these celebrities drink black water know the price and benefits | जितने में आप एक महीने का राशन लाते हैं उतने का ये सेलेब्स एक दिन में पी जाते हैं पानी, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

क्या ख़ासियत है ‘ब्लैक वाटर’ की?
अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रखता है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी। ‘ब्लैक वाटर’ में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है, जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के करीब होता है। मिनरल्स के नैचुरल रंग के कारण है ये चारकोल रंग नजर आता है। बस इसमें ज्यादा मिनरल होते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी की खूबसूरती हर किसी को पसंद आती है. बॉडी से फिट दिखना, चेहरे में इतना सारा ग्लो रहना इस बात का सबूत है कि उर्वशी कुछ अलग चीजें करती हैं, तो वो अलग चीज काला पानी यानी ब्लैक वाटर है। उर्वशी रतौला को कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया था जिसे वे पी रही थीं जिसकी कीमत 3000 रुपए प्रति लीटर बताई जाती है।

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट स्पोर्ट्समैन में गिने जाते हैं। विराट अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं, यही कारण है कि वह कई सालों से महंगा पानी पी रहे हैं, वहीं विराट कोहली और उनका महंगा पानी काई बार चर्चा की विषय भी बन चुका है। बता दें कि विराट जो काला पानी पीते हैं उसकी कीमत ₹4000 प्रति लीटर है।


श्रुति हासन भी खुद को फिट बनाए रखने के लिए ब्लैक वाटर लेती हैं। कोराना महामारी के दौरान खुद को फिट रखने के लिए ‘ब्लैक वाटर’ पीना शुरू किया था। बताया जाता है कि ब्लॉक वाटर इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी काफी कारगर है। अब जब एक बोतल की कीमत 4000 रुपए हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी फिट एक्ट्रेस हैं और उनकी फिटनेस का राज पानी है। हालांकि वे साधारण पानी नहीं बल्कि ब्लैक वाटर पीती हैं। अनुष्का शर्मा को कई बार ब्लैक वाटर की बोतल के साथ देखा गया है।