Entertainment
many south actresses want to be part of salman khans no entry 2 | सलमान खान की ‘नो एंट्री 2′ में एंट्री के लिए साउथ की हीरोइनों में लगी होड़, इन अदाकाराओं के नामों पर हो रही है चर्चा

बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों के अनुसार रश्मिका मंदाना, सामंथा रूथ प्रभु, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया जैसे बड़े नामों को ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा माना जा रहा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान-स्टारर में कौन-कौन सी एक्ट्रेस नजर आती हैं। मतलब साफ है कि फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली समेत कोई भी एक्ट्रेस का पत्ता साफ हो चुका है।
