Sports
ing vs eng three fastest indian to take 150 wicket in odi format Shami | वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले 3 भारतीय तेज गेंदबाज, मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

1) मोहम्मद शमीइस लिस्ट में सबसे ऊपर अब मोहम्मद शमी का नाम शामिल हो गया है। शमी ने अपने वनडे करियर के 80वें मुकाबले में 150 विकेट पूरे किए है। शमी का इकॉनमी भी 5.63 रहा है। इसके अलावा शमी 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 17 टी-20 में उनके नाम 18 विकेट है। टी-20 में अब उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिलता है लेकिन वनडे और टेस्ट में वो खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं।

2) अजीत अगारकरअगारकर का भारतीय क्रिकेट में योगदान कोई नहीं भूल सकता है। एक ऑलराउंडर के रूप में वो टीम में खेलते थे। अपने करियर में कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए है। अजीत अगारकर ने अपने करियर के 97वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। अगारकर ने टीम इंडिया के लिए 191 वनडे मैच खेले और 288 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.07 की रही थी। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में उन्हें गिना जाता है।
यह भी पढ़ें
वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने अपने 150 विकेट किए पूरे, इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब की
3) जहीर खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जहीर खान का नंबर आता है। जहीर खान ने अपने करियर के 103वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 200 वनडे मुकाबलों में 282 लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.93 की थी। इसके अलावा खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट भी लिए। खान का नाम टीम इंडिया के सबसे सफलतम तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आता है।
