Approval to open 84 new government primary schools | 84 नए सरकारी प्राइमरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश में 84 नए सरकारी प्राइमरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। स्कूल इसी सत्र से आरंभ होंगे।
जयपुर
Updated: July 16, 2022 12:12:24 pm
84 नए सरकारी प्राइमरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति
इस सत्र से होंगे आरंभ
स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार होगा पद आवंटन
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश में 84 नए सरकारी प्राइमरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। स्कूल इसी सत्र से आरंभ होंगे। नए खोले जाने वाले इन स्कूलों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक किया जाएगा। इन स्कूलों में भवन निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलडी अथवा जन सहयोग से किया जाएगा।
इस संबंध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गौरव अग्रवाल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक स्कूल संचालन के लिए सरकारी भवन की उपलब्धता होने तक किसी अन्य सुरक्षित भवन में वैकल्पिक व्यवस्था कर स्कूल संचालित किए जाएंगे।
नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुलने वाले स्कूलों में शिक्षण काय्र प्रारंभ करने के लिए संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय/ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक है उन स्कूलों से लेवल वन अध्यापक के 2 शिक्षक लगाए जा सकेंगे।

84 नए सरकारी प्राइमरी स्कूल खोले जाने की स्वीकृति
कहां कितने स्कूल खुले
बाड़मेर में 24, बीकानेर में 11, चूरू में 17, जैसलमेर में 9, जोधपुर में 23
अगली खबर