team india sreesanth on virat kohli captaincy and won three world cups | श्रीसंत का बड़ा बयान, कहा मैं कोहली की कप्तानी में खेलता तो भारतीय टीम 2015, 2019 और 2021 का वर्ल्ड कप जीत सकती थी

ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी पर भी काफी कुछ कहा, विराट के बारें में बात करते हुए पूर्व गेंदबाज ने कहा कि वह एक दूरदर्शी कप्तान है। खेलते समय कल्पना करना महत्वपूर्ण है और छोटे समय में इसका कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। बल्कि इस समय कुछ ऐसी तरकीबें सीखना बेहतर है जो परिणाम दे सकें। अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलता तो टीम इंडिया 2015, 2019 और 2021 का T-20 वर्ल्ड कप जीत सकती थी।
टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शिड्यूल, 22 जुलाई से शुरू हो रही है वनडे सीरीज
हालांकि श्रीसंत का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन फिर वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि श्रीसंत ने अपना डेब्यू साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। 27 टेस्ट मैचों में उनके नाम 87 विकेट दर्ज हैं, जबकि 53 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 75 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में श्रीसंत के नाम 7 विकेट दर्ज है, वहीं 44 आईपीएल मुकाबलों में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।