मूसेवाला हत्याकांडः शूटर के एनकाउंटर पर सीएम मान ने पंजाब पुलिस की थपथपाई पीठ
हाइलाइट्स
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर को आज पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के शुरू से खिलाफ है मेरी सरकार
गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी थी
नई दिल्ली. गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज पंजाब पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने अमृतसर में मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस की पीठ थपथपाई है. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, गैंगस्टर कल्चर और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मेरी सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में आज मिली बड़ी सफलता के लिए मैं पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मान सरकार में गैंगस्टर की खैर नहीं है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मान ने कहा कि पुलिस ने मूसेवाला की हत्या का बदला ले लिया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान का ट्वीट.
हर कीमत पर शांति और भाईचारा कायम रखा जाएगा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में शांति और भाईचारा हर कीमत पर कायम रखा जाएगा. आज अमृतसर में पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान भी जख्मी हो गए. मुठभेड़ में शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा ढेर हो गया. ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे. घटना के बाद से ये दोनों अपराधी फरार हो गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. इसके बाद करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन में दोनों अपराधी को मार गिराया गया.
नशे के आदी थे दोनों शूटर
इसकी सूचना देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ”सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में फरार चल रहे 2 शूटर मनु और रूपा की आज मुठभेड़ में मौत हुई है. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. इसके अलावा एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है.” पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों शूटर नशे का आदी था और पुलिस को इस बात की पता थी कि वे नशे के बगैर नहीं रह सकता, इसलिए वह पंजाब जरूर आएगा.
जैसे ही पुलिस को दोनों के गांव में आने की सूचना मिली. उन्हें चारों तरफ से घेर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों को बाहर आकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और शूटरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Punjab, Sidhu Moose Wala
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 21:30 IST