Sports

IND v WI: दीपक हुडा ने प्रसिद्ध कृष्णा की क्यों पहनी जर्सी? लोगों ने BCCI को किया ट्रोल, बोले- बजट कम है क्या?

हाइलाइट्स

दीपक हुडा ने दूसरे वनडे में भारत को पहली सफलता दिलाई
भारत ने दूसरा वनडे मैच 2 गेंद बाकी रहते दो विकेट से जीता
सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 27 जुलाई के खेला जाएगा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज (IND vs WI) को दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की विंडीज पर यह लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत है. शिखर धवन एंड कंपनी ने इसके साथ ही पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती है. दूसरे वनडे मैच में दीपक हुडा (Deepak Hooda) को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जर्सी में देखा गया. इसके बाद लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह आवेश खान को वनडे में डेब्यू का मौका मिला. भारत को पहली सफलता दीपक हुडा ने दिलाई. उन्होंने काइल मेयर्स को अपनी ही गेंद पर बोल्ड कर विंडीज का पहला झटका दिया. इस मुकाबले में हुडा के इस विकेट से ज्यादा चर्चा उनकी जर्सी को लेकर हुई. मैच के शुरुआत में हुडा के जर्सी के पीछे टेप लगा हुआ था. खेल के आगे बढ़ने के साथ साथ हुडा की जर्सी से टेप उतर गई. जिसके बाद पता चला की यह जर्सी प्रसिद्ध कृष्णा की है जिनका नाम पीछे लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें:शिखर धवन ने की MS Dhoni और सौरव गांगुली की बराबरी… विंडीज में ODI सीरीज जीत के मायने आंकड़ों में समझिए

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने पत्नी और बेटियों को दिया धोखा, मॉडल के साथ कार में KISS करते PIC वायरल, दूसरी शादी रचाई

deepak hooda, all rounder deepak hooda, deepak hooda wear prasidh krishna jersey, Deepak Hooda Spotted Wearing Prasidh Krishna's Jersey, india vs west indies 2nd odi, india national cricket team, west indies national cricket team, fans trolls bcci, bcci, deepak hooda ne prasidh krishna ki jeersey pahni, दीपक हुड्डा, दीपक हुडा, भारत बनाम विंडीज दूसरा वनडे

दीपक हुडा की जर्सी पर प्रसिद्ध कृष्णा का नाम देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे. कुछ लोगों ने तो बीसीसीआई से पूछा डाला कि वेस्टइंडीज दौरे पर उनका बजट कम है क्या? सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई. एक यूजर ने लिखा, ‘दीपक हुडा ने प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी क्यों पहनी है. बीसीसीआई का बजट कम है क्या?

deepak hooda, all rounder deepak hooda, deepak hooda wear prasidh krishna jersey, Deepak Hooda Spotted Wearing Prasidh Krishna's Jersey, india vs west indies 2nd odi, india national cricket team, west indies national cricket team, fans trolls bcci, bcci, deepak hooda ne prasidh krishna ki jeersey pahni, दीपक हुड्डा, दीपक हुडा, भारत बनाम विंडीज दूसरा वनडे

ट्विटर पर चिन्ना सूर्या नाम के यूजर ने लिखा, ‘दीपक हुडा ने प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी क्यों पहनी है. लॉन्ड्री प्रॉब्लम?’ इसी तरह कई लोगों ने भी अलग अलग कॉमेंट किए. मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 2 गेंद बाकी रहते 2 विकेट से अपने नाम किया. अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Tags: Deepak Hooda, Hindi Cricket News, IND vs WI, India vs west indies, Prasidh krishna, Team india

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj