Sports
Meet Indian cricketer mayank agrawal who’s wife an lawyer father-in-law is dgp | मिलिए भारतीय टीम के ऐसे क्रिकेटर से जिसकी पत्नी है वकील, ससुर है डीजीपी और खुद है दिग्गज बल्लेबाज

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय टीम के राइट हैंड बल्लेबाज मयंक अग्रवाल है। मयंक अग्रवाल ने डोमेस्टिक सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते अभी तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें
CWG 2022: Squash में आज सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा के मुकाबले
मयंक ने 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा वह है आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आते हैं। साथ ही उन्होंने 113 आईपीएल मुकाबले में कुल 2331 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक
Mayank Agarwal Wifeआपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक अग्रवाल की पत्नी का नाम अशिता सूद है जो पेशे से एक वकील हैं। वहीं मयंक के फादर इन लॉ यानी कि ससुर प्रवीण सूद की बात करें तो वह फिलहाल कर्नाटक में डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।