Smack was being brought to Rajasthan after being smuggled from Madhya | मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही थी स्मैक
बान्द्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस में सवाईमाधोपुर रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी सवाई माधोपुर के सहयोग से तस्कर को दबोचा
जयपुर
Published: August 16, 2022 11:03:04 am
पुलिस मुख्यालय की सीआई (क्राइम ब्रांच) ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 325 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। स्मैक मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही थी। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 48 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध) राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मलुआ (38) पुत्र होरी लाल आगेडी सदर करौली का रहने वाला हैं। सीआईडी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेस में स्मैक लाई जा रही है। इस पर टीम ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सहयोग से संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति के बैग की तलाश ली तो उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने उनके पास से उच्च क्वालिटी की 325 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई हैं। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह स्मैक मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान में सप्लाई होनी थी। पूछताछ में सामने आया कि वह पहले भी कई बार स्मैक ला चुका है। आरोपी शातिर तस्कर है, जो कानून व पुलिस की नजर से बचते हुए निर्भय होकर तस्करी कर रहा था। आरोपी से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी की स्मैक की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 48 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जीआरपी सवाईमाधोपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। इस पूरे मामले में कांस्टेबल करणी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा तकनीकी सहयोग कांस्टेबल कृष्ण गोपाल का रहा हैं।

मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही थी स्मैक
अगली खबर