अग्रवाल समाज में मालवीय नगर में अग्रवाल समाज ने मनाया नंद उत्सव


निराला समाज @ जयपुर।अग्रवाल समाज मालवीय नगर की महिला प्रकोष्ठ द्वारा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से नंद उत्सव का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष रिशिपाल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने पूजन करके किया इसके बाद भजनों का सिलसिला शुरू किया गया। कृष्ण भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।
यहां हर एक महिला ने कृष्ण का गुणगान किया । कार्यक्रम के दौरान कृष्ण जन्म व नंद बाबा यशोदा की जीवंत झांकी सजाई गई । लाला जन्म का बधाई गान हुआ। खिलौने, टॉफी व उपहारों की उछाल की गई ,माखन मिश्री का भोग लगाया गया व मंगल आरती हुई तथा कान्हा ने मटकी फोड़ी ।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका हेमा गुप्ता ने बताया कि नंद बाबा के घर जो आनंद हुआ है उसी की खुशी मनाई गई है ,झूले पर ठाकुर जी को विराजमान करके यशोदा और नंद बाबा के स्वरूप ने ठाकुर जी को झूला झुलाया । कृष्ण रूप में मणि जैन व राधा रानी के रूप में ज्योति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। संयोजिका हेमा गुप्ता के साथ-साथ सचिव संगीता, सुमन ,रेनू गुप्ता , नीरू, समता, संजू अग्रवाल, प्रिया ,रजनी अनिता व श्रुति आदि महिलाओं ने कार्यक्रम की तैयारी व व्यवस्थाओं में प्रमुखता से सहयोग किया।