इरफान पठान की नई पारी, फिल्म ‘कोबरा’ में बने इंटरपोल ऑफिसर, भाई यूसुफ ने की जमकर तारीफ

हाइलाइट्स
31 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म कोबरा
इरफान पठान की आई नई फिल्म का नाम” कोबरा” है
इरफान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 173 मैच खेले है
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने साबित कर दिया है कि वह क्रिकेटर के साथ एक अच्छे अभिनेता भी हैं. इरफान ने भारतीय क्रिकेट टीम में रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को कई मैच जिताएं हैं. अब इरफान क्रिकेट के मैदान से दूर फिल्म में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म “कोबरा” 24 घंटे पहले ही रिलीज हुई है. इसमें पठान इंटरपोल ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म को तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में डब कर रिलीज किया गया है
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और इरफान के बड़े भाई यूसुफ पठान ने ट्विटर पर इरफान के फिल्म की छोटी सी क्लिप लगाकर उनकी तारीफ की है. यूसुफ पठान ने ट्वीट कर लिखा “क्या क्रिकेटर, क्या अभिनेता, क्या डांसर, क्या भाई, क्या बेटा, क्या पिता, क्या मेंटोर, गद्दू. इरफान पठान तुम एक पक्के ऑलराउंडर हो.”
What a cricketer, what a actor, what a dancer, what a brother, what a son, what a father, what a mentor, Gaddu @IrfanPathan you are a true all-rounder. #cobra pic.twitter.com/4L2hmXiqCh
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) August 31, 2022
इरफान पठान क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम है. अब इरफान एक तमिल फिल्म ‘कोबरा’ में अभिनय करते दिख रहे हैं. इस फिल्म को आर अजय ग्नानामुथ्थी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में केजीएफ फिल्म की अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी दिखाई देंगी.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम घोषित, सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जगह
कोबरा फिल्म में इरफान एक तुर्की इंटरपोल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जिसे ओडिशा के मुख्यमंत्री और स्कॉटलैंड के राजकुमार की हत्याओं की जांच का काम सौंपा जाता है. फिल्म में इरफान के किरदार का नाम असलान यिलमाज है.
यूसुफ पठान ने ट्वीट कर इरफान को बधाई दी है. उन्होंने लिखा “मैं भी एक इंटरपोल ऑफिसर की तरह महसूस कर रहा हूं, मैं मूवी के लिए निकल रहा हूं. मुझे एक जोड़ी जूते नहीं मिल रहे, एक तो रहने देता मेरे लिए @irfan pathan #cobra.”

yusuf pathan tweet
100 घंटे के भीतर फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, पर हॉन्गकॉन्ग बिगाड़ सकता है फैंस का मजा
इरफान ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 173 मैच खेलें हैं और 2821 रन बनाए हैं जिसमें टेस्ट मैच में एक शतक भी शामिल है. गेंदबाजी करते हुए इरफान ने 173 मैचों में 301 विकेट लिए है. फिलहाल इरफान पठान दुबई में अभी एशिया कप 2022 में कमेंट्री कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asia cup, Cobra, Irfan pathan, Yusuf pathan
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 14:04 IST