Entertainment
kala chashma song singer amar arshi disappointed with badshah said he took all the credit | 30 साल पहले अमर अर्शी ने गाया था ‘काला चश्मा’, अब छ्लका दर्द कहा- ‘बादशाह ने ले लिया पूरा क्रेडिट’

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में सिंगर ने कहा बादशाह गाने का क्रेडिट खा गए। उन्होंने कहा किसी भी इंटरव्यू में मेरा नाम नहीं लिया और सारा क्रेडिट ले गए जो कि मेरे साथ शेयर होना चाहिए था। गाना जब पहली बार रिलीज हुआ तो मुझे गाने की सक्सेस की बधाई देने के लिए इंडस्ट्री से कई लोगों के फोन आए थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद यह फेम मेरे पास से चला गया लेकिन बादशाह इसे एंजॉय करते रहे।
इससे पहले अमर अर्शी ने कहा था कि गाना इतना वायरल होने के बाद भी उन्हें पैसों का फायदा नहीं मिल रहा है। अब उनका कहना है कि अब वह इस गाने की रॉयल्टी क्लेम करेंगे और वह जिस क्रेडिट के हकदार हैं उसे वापस लेने का तरीका ढूंढ़ेंगे।

बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर ‘बार बार देखो’ में इस गाने को रिलीज किया गया था। इस गाने को खूब पसंद किया गया था।