BJP busy with fake investigations, Gujarat slipped out of hands: Arvind Kejriwal after Amanatullah Khan bail | ‘फर्जी जांच करती रही BJP, हाथ से फिसला गुजरात’, AAP विधायक अमानतुल्ला को जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

‘फर्जी जांच करती रही BJP, हाथ से फिसला गुजरात’: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजेपी वाले दिल्ली में फर्जी जांच करते रह गये, उधर गुजरात इनके हाथों से फिसल गया। आज 75 साल बाद लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए, लोगों में जबर्दस्त बेचैनी है। 24 घंटे नेगेटिव और बदले की राजनीति करना लोगों को पसंद नहीं है।”

राउज एवेन्यू कोर्ट ने विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत देते हुए कहा कि “हमारे सामने ऐसे कोई भी सबूत पेश नहीं किए गए, जिससे ये प्रूफ हो सके कि किसी भी कर्मचारी की भर्ती में आरोपी अमानतुल्लाह खान ने कोई भी रिश्वत ली है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने कहा कि सरकारी खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जिसके बाद उन्होंने विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी।
सरकारी खजाने को नहीं हुआ कोई नुकसान
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कोर्ट में आरोप लगाया कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्ति को कम दर पर किराए में दी जिससे बोर्ड और सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसको लेकर 15 संपत्तियों के दस्तावेजों को देखने के बाद कहा कि सरकारी खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दस्तावेज से स्पष्ट हो रहा है कि किराएदारों से आरक्षित रेट से अधिक किराया लिया गया। यह किराया पिछले किराएदारों से लिए जा रहे किराया से भी अधिक है।