Rajasthan
Jaipur crime news: 2 female friends are live in relationship aprahan | सहेली के साथ Live-in Relationships में रह रही युवती का अपहरण
थानाधिकारी हरमाड़ा मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस संबंध में हरमाड़ा निवासी पार्वती उर्फ पारुल ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि पांच अक्टूबर को उसके भाई की हरमाड़ा स्थित गुरुकृपा गार्डन में शादी हो रही थी। इस दौरान सहेली रेखा शादी में मौजूद थी। गार्डन में अचानक सहेली के परिवार जन जिसमें भाई राजू, दौलत, मुकेश समेत 30-40 लोग मारपीट कर अपहरण कर ले गए।

मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर दबिश देना शुरू किया तो युवती रेखा परिवार वालों के साथ खुद आ गई। इसलिए मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपहृत युवती किसी के साथ सात-आठ महीने से रह रही थी। वह परिवार से मिलने गई थी।