They used to sell the looted goods cheaply to get intoxicated, the cr | नशा करने के लिए सस्ते में बेच देते थे लूटा हुआ माल, वारदात के लिए हथियार खरीदकर लाए थे बदमाश

वारदात रोकने के लिए चलाया अभियान तो दिखा असर
पुलिस ने इन वारदातों की रोकथाम के लिए जयपुर नॉर्थ पुलिस की ओर से विशेष अभियान छेड़ा गया हैं। अभियान के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस और नाहरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अलग अलग गिरोहों से जुड़े 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस गिरफ्त में आए इन बदमाशों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात , लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन बदमाशों से एक देशी कट्टा और 3 कारतूस भी बरामद किए हैं। ये बदमाश रेकी कर वारदातों को अंजाम देते थे। प्रारंभिक पूछताछ में इन बदमाशों से करीब एक दर्जन वारदातों का खुलासा सामने आया हैं।
यह भी पढ़े : कार चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, ये नहीं किया तो कटेगा चालान, पढ़ें पूरी खबर
नशे की लत के लिए करते थे चोरी
पुलिस की माने तो नशे की लत के चलते ये बदमाश चोरी ,नकबजनी और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। वारदातों में चोरी या लूटे गए माल को सस्ते दामों में बेचकर नशा करते हैं। फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता हैं। वहीं पुलिस की ओर से चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा करने के बाद कई पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें सम्मानित किया ।
यह भी पढ़े : फर्जी दस्तावेज से बनने आया था अग्निवीर, डर कर पहाड़ों में छिप गया, पुलिस ने बचाई जान, फिर किया गिरफ्तार