Hanuman birth anniversary being celebrated in Hanuman mandir | हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में सजीं झांकियां, मध्यरात्रि में होगा अभिषेक
जयपुरPublished: Oct 23, 2022 01:43:52 pm
Hanuman Janmotsav: कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर आज अंजनी सुत हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में सजीं झांकियां, मध्यरात्रि में होगा अभिषेक
जयपुर. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर आज अंजनी सुत हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के चांदपोल हनुमानजी, चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी, खोले के हनुमानजी, घाट के बालाजी सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं। सुबह हनुमानजी को नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह से ही भक्त हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ कर अपने आराध्य को प्रसन्न करने का जतन कर रहे हैं। इस मौके पर मंदिरों में रंग-बिरंगी झालरों और गुब्बारों से सजावट की गई है।
रूप चतुर्दशी की मध्यरात्रि में हनुमानजी का अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके बाद फूलों से शृंगार किया जाएगा। हनुमानजी के जन्मोत्सव मौके पर आज 24 घंटे हनुमान मंदिरों के पट खुले रहेंगे। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपालदास के सान्निध्य में अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। चांदपोल हनुमानजी में आज रात मध्यरात्रि से पुजारी मनोज पारीक के सान्निध्य में हनुमानजी का अभिषेक किया जाएगा। मंगला आरती से पहले नवीन पोशाक धारण करवा कर शृंगार किया जाएगा। सांगानेरी गेट पूर्वी मुखी व पश्चिम मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मानसरोवर स्थित लाल हनुमान मंदिर, खोले के हनुमान मंदिर, घाट के बालाजी में हनुमानजी का दुग्धाभिषेक कर सिन्दूर का चौला चढ़ाया जाएगा। मंदिरों में 56 भोग की झांकियां सजाई जाएगी। हनुमानजी को दाल-बाटी चूरमा का भोग लगाया जाएगा। दिन भर मंदिरों में धार्मिक आयोजन चलेंगे। श्रद्धालु मंदिरों में हनुमान लला के दर्शन कर गुणगान कर रहे हैं।
सम्बधित खबरे