Sports
“If you had six Suryakumar Yadav, I would have them all on my team” | “अगर आपके पास 6 सूर्यकुमार यादव होते, तो मेरी टीम में सभी छह खेलते”, जानिए क्यों कहा टॉम मूडी ने ऐसा

“अगर आपके पास 6 सूर्यकुमार यादव होते, तो मेरी टीम में सभी छह खेलते”
सूर्यकुमार की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए मूडी ने कहा, “अगर आपके पास 6 सूर्यकुमार यादव होते, तो मेरी टीम में सभी छह खेलते। जब आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो जो रेड-हॉट फॉर्म में हो, तो उनके बारे में किसी भी तरह का सवाल नहीं होना चाहिए।”

यह भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को लेकर कही बड़ी बात
सूर्यकुमार को ऊपर के क्रम में खिलाने के सवाल पर भी दिया जवाब
मूडी ने सूर्यकुमार को ऊपर के क्रम में खिलाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते है। लेकिन मेरे हिसाब से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए वह काफी सहज महसूस करते है। ऐसे में मैं चाहूँगा कि सूर्यकुमार इसी पोज़िशन पर खेले।”
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के खेमे में Suryakumar Yadav का खौफ