3 dead, 2 injured in shooting at Virginia University of US | अमरीका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 की मौत, 2 घायल

शूटर की तलाश हुई शुरू
इस मामले के बाद लोकल पुलिस एजेंसियाँ शूटर की तलाश में लग गई हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया इमरजेंसी मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी। इनके अनुसार शूटर के पास हथियार है और वह खतरनाक है। ऐसे में इमरजेंसी मैनेजमेंट ने आस-पास के लोगों से शेल्टर लेने को भी कहा।
UVA Alert: MULTIPLE PD AGENCIES ARE ACTIVELY SEARCHING FOR THE SUSPECT. SUSPECT IS ARMED AND DANGEROUS, SHELTER IN PLACE.
— UVA Emergency Management (@UVA_EM) November 14, 2022
Japan Earthquake: 6.1 तीव्रता के भूकंप से काँपा जापान, क्या हो सकता है सुनामी का खतरा?
शूटर की हुई पहचान
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया इमरजेंसी मैनेजमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शूटर की जानकारी भी दी। इन्होने बताया कि शूटर का नाम क्रिस डार्नेल जोंस है। उसने बर्गंडी जैकेट, जीन्स और रेड जूते पहने हुए थे। साथ ही वह VA टैग TWX3580 वाली ब्लैक एसयूवी चला रहा था।
UVA Alert: SUSPECT CHRIS DARNELL JONES IS A B/M BURGUNDY JACKET, BLUE JEANS, RED SHOES. MAY BE DRIVING A BLACK SUV VA TAG TWX3580.
— UVA Emergency Management (@UVA_EM) November 14, 2022
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही है कमी
गन वॉयलेंस अमरीका में एक बड़ी समस्या है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इस साल अब तक बड़े लेवल पर शूटिंग के 662 मामले घटित हो चुके हैं, जिनमें करीब 671 लोगों की मौत हुई हैं और 2,616 लोग घायल हुए हैं। साल के अंत तक यह आँकड़ा और बढ़ने के आसार है।

ईरान के हवाई हमले से देर रात दहला इराक, तेहरान ने की पुष्टि