FIFA World Cup 2022: TV reporter robbed live on air in Qatar | FIFA World Cup 2022: लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान टीवी रिपोर्टर के पर्स से हुई चोरी, कतर पुलिस ने पूछा, “चोर को देश से निकाल दे?”

लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान हुई लूट
पहले मैच के शुरू होने से पहले एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल अर्जेंटीना (Argentina) की एक टीवी रिपोर्टर डॉमिनिक मैट्ज़गर (Dominique Metzger) दोहा (Doha) के कॉर्निश इलाके में में लाइव ब्रॉडकास्ट कर रही थी। इस दौरान वह लोगों से फीफा वर्ल्ड कप और पहले मैच के बारे में सवाल-जवाब कर रही थी। इसी दौरान उनके हैंडबैग से किसी ने उनका सामान लूट लिया। इसमें पैसे और ज़रूरी दस्तावेज़ भी शामिल हैं।
Argentine reporter Dominique Metzger had her wallet stolen in Qatar. She revealed that, when the Qatari police spoke to her, they asked “Which punishment would you like for the thief when we find them: 5 years in prison or deportation?” pic.twitter.com/CCZJYXM37t
— Zach Lowy (@ZachLowy) November 20, 2022
FIFA World Cup 2022: कतर के आठ स्टेडियमों में टूर्नामेंट के दौरान बीयर बैन पर फीफा प्रमुख की चौंका देने वाली प्रतिक्रिया..
पुलिस की हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया
इस लूट की घटना के बाद डॉमिनिक एक लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई। वहाँ पूरी बात बताने के बाद पुलिस की प्रतिक्रिया ने उन्हें हैरान कर दिया। डॉमिनिक ने बताया कि एक महिला अधिकारी ने उनसे कहा, “हमारे पास हर जगह हाई टेक कैमरे हैं और हम फेस डिटेक्शन के आधार पर चोर की पहचान कर लेंगे। तुम क्या चाहती हो कि उसे ढूंढने के बाद न्याय व्यवस्था क्या करें? तुम क्या न्याय चाहती हो? तुम क्या चाहती हो कि हम उसे क्या सज़ा दे? क्या तुम चाहती हो कि उसे 5 साल के लिए जेल की सज़ा दी जाए? क्या तुम चाहती हो कि उसे देश से निकाल दिया जाए?”

सांस्कृतिक भेदभाव
डॉमिनिक ने बताया कि जब वह पुलिस स्टेशन पहुँची, तभी से उनके साथ सांस्कृतिक भेदभाव शुरू हो गया था और पुलिस की प्रतिक्रिया से उन्हें झटका लगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी सजा की मांग नहीं की और सिर्फ अपने चोरी किए गए सामान को लौटा देने की बात कही। हालांकि अभी तक उन्हें अपना सामान मिला या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान कतर के आठ स्टेडियम में बीयर की बिक्री पर बैन