Pakistan army getting rich, common people living in poverty | Pakistan: आम जनता कंगाल, सेना मालामाल

आम जनता कंगाल, सेना मालामाल
पाकिस्तान के बारे में अगर “आम जनता कंगाल, सेना मालामाल” कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। जहाँ आबादी के एक बड़े हिस्से को सही से दो वक्त का खाना भी नहीं मिलता। वो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पर पाकिस्तानी सेना ऐशो-आराम की ज़िंदगी बिताती है। साथ ही उनका युद्ध फंड तो आपको भी हैरान कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना के पास 100 बिलियन डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ भारतीय रुपये) का युद्ध फंड है।
पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के पास अथाह संपत्ति है। 29 नवंबर को पाकिस्तानी सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने वाले कमर जावेद बाजवा ने सिर्फ अपने पिछले 6 साल के कार्यकाल में 56 मिलियन डॉलर (करीब 450 करोड़ भारतीय रुपये ) कमाई है। और वो भी बिना किसी बिज़नेस के। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सेना देशभर में करीब 100 बिज़नेस चलाती है। उनकी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, दूसरे देशों में भी अथाह संपत्ति हैं।

सीरिया में अमरीकी बेस पर दो रॉकेट्स से हमला, 9 दिन में तीसरी ऐसी घटना
पाकिस्तानी सेना के मालामाल होने की क्या है वजह?
दरअसल पाकिस्तान की सेना हर तरह की जांच/ऑडिट से परे है। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी लोगों के हितों का हनन करते हैं और इसके प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं होती। ऐसे में नियंत्रण रहित सेना और अमीर होती जा रही है, तो आम जनता और गरीब।

दुनिया में शांति बनाने के लिए Xi Jinping और Kim Jong Un आएंगे साथ