National
‘BJP’s game begins, but AAP councilor will not be sold’, Manish Sisodia’s allegation After MCD Result | MCD रिजल्ट के बाद सिसोदिया का बड़ा आरोप- ‘BJP का खेल शुरू, AAP पार्षदों के पास आ रहे हैं फोन’
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2022 09:34:01 pm
MCD चुनाव रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने BJP पर पार्षद को खरीदने की कोशिश का बड़ा आरोप लगाया है, जिसके साथ उन्होंने सभी को कॉल रिकार्ड करने के लिए कहा है।

‘BJP’s game begins, but AAP councilor will not be sold’, Manish Sisodia’s allegation After MCD Result
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने BJP को सत्ता से बाहर करते हुए 250 सीट में से 134 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं BJP ने 104 सीटे और कांग्रेस मात्र 9 सीटों पर जीत पाई है। इसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए BJP पर पार्षद को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए हैं।”