Rajasthan
Treatment of serious diseases of wildlife in Nahargarh Biological Park | राजस्थान का पहला अस्पताल: यहां पैंथर के मिर्गी, शेर-शेरनी, बाघ-बाघिन के लकवा-कैंसर का हुआ इलाज
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 03:37:14 pm
नाहरगढ़ जैविक उद्यान में प्रदेश का एकमात्र वन्यप्राणी अस्पताल है, जहां बाघ, पैंथर, शेर समेत कई वन्यजीवों के गंभीर रोगों का उपचार किया जाता है। खासबात है कि ज्यादातर वन्यजीवों को यहां कैद करने की बजाय वापस जंगल में छोड़ा जाता है।
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में प्रदेश का एकमात्र वन्यप्राणी अस्पताल है, जहां बाघ, पैंथर, शेर समेत कई वन्यजीवों के गंभीर रोगों का उपचार किया जाता है। खासबात है कि ज्यादातर वन्यजीवों को यहां कैद करने की बजाय वापस जंगल में छोड़ा जाता है। हालांकि उनको दोबारा जंगल में जो इंसान के लिए खतरा बने हुए हैं फिर वे इतने निशक्त हो चुके हैं।