Efficiency of police officers and employees necessary to prevent cyber | साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की दक्षता आवश्यक
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 07:07:17 pm
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण का सोमवार को संस्थान के सभागार में उद्घाटन किया।

साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की दक्षता आवश्यक
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण का सोमवार को संस्थान के सभागार में उद्घाटन किया। राजस्थान पुलिस में नवगठित तकनीकी कोर ग्रुप के प्रतिभागियों की दक्षता अभिवृद्धि के लिए केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय सीसीटीएनएस प्रौद्योगिकी स्टेक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैं।
डीजीपी मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वर्तमान में नवीनतम तकनीकी की जानकारी की आवश्यकता एवं साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता अभिवृद्धि की आवश्यकता पर जोर दिया।