Former FTX CEO Sam Bankman-Fried arrested in Bahamas | रातोंरात कंगाल होने वाले FTX के पूर्व CEO सैम बैंकमैन-फ्राइड गिरफ्तार

Published: Dec 13, 2022 03:05:13 pm
डिजिटल-एसेट एक्सचेंज FTX के पूर्व CEO और को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को सोमवार को गिरफ्तार कि लिया गया। अमेरिका ने उनके खिलाफ आपराधिक मामलें दायर किए है। बता दें, सैम की कंपनी ने नंवबर में खुद को दिवालिया घोषित किया था।

Former FTX CEO Sam Bankman-Fried arrested in Bahamas
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कभी धमाका कर दिने वाले कंपनी एफटीएक्स (FTX) अब दिवालिया हो चुका है। इसके संस्थापक सैम बैंकमेन-फ्राइड को बहामास में गिरफ्तार कर लिया गया है। बहामास के अटॉर्नी जनरल ने एक बयान में कहा कि बैंकमैन-फ्राइड की गिरफ्तारी अमेरिकी सरकार के कहने पर की गई है। अमेरिका में उनके खिलाफ आपराधिक मामलों दायर किए गए हैं। 30 वर्षीय सैम बैंकमेन-फ्राइड के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आपराधिक आरोप दायर करने के बाद, सोमवार को बहामास में रॉयल पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।