Business
PNB asks customers to get system generated slip after cash deposit | PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम
नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2022 03:30:27 pm
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को एक ज़रूरी सलाह दी है। क्या है यह सलाह? आइए जानते हैं।
PNB
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank – PNB) भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है। दूसरे बैंकों की तरह ही पीएनबी भी अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर अलग-अलग सर्विसेज़ उपलब्ध कराता रहता है। ये सर्विसेज़ बैंक की प्रणाली के आसानी से चलने के साथ ही ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए भी ज़रूरी होती हैं। हाल ही में पीएनबी ने अपने कस्टमर्स को एक ज़रूरी काम करने की सलाह दी है, जिससे कस्टमर्स को बैंकिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।