4493 advocates cast votes for High Court Bar Association | हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए 4493 अधिवक्ताओं ने डाले वोट, अब होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 06:44:47 pm
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। हाईकोर्ट बार के लिए 5259 मतदाताओं में से 4493 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आज पूरा हाईकोर्ट परिसर चुनावी रंग में रंगा दिखाई दिया। मतदान के बाद मतपेटियों को सील कर दिया गया है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए 4493 अधिवक्ताओं ने डाले वोट
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए आज मतदान संपन्न हुआ। हाईकोर्ट बार के लिए 5259 मतदाताओं में से 4493 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आज पूरा हाईकोर्ट परिसर चुनावी रंग में रंगा दिखाई दिया। मतदान के बाद मतपेटियों को सील कर दिया गया है। इसके बाद मतपेटियों को कमरे में बंद किया है, जहां सभी पेटियां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। वहीं, शनिवार को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे।