Danish Kaneria angry at babar azam after test series loss against england virat kohli | हार के बाद भड़का पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज, कहा – बाबर आजम कप्तानी के लायक नहीं
नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2022 04:27:17 pm
दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम में किसी भी खिलाड़ी की तुलना भारत के महान विराट कोहली और रोहित शर्मा से नहीं की जानी चाहिए। कनेरिया की यह टिप्पणी पाकिस्तान की ऐतिहासिक हार के बाद आई है।

,,
Pakistan vs England Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश करते हुए सीर्ज 3-0 से जीत ली है। यह इतिहास में पहली बार है जब पाकिस्तान टीम को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया टीम के कप्तान बाबर आज़म पर जमकर भड़के।