Delhi CM Arvind Kejriwal called an Emergency Meeting on Corona Today | दिल्ली में कोरोना से एक की मौत, CM केजरीवाल ने बुलाई बड़ी बैठक, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Published: Dec 22, 2022 08:54:54 am
Delhi Corona Update: चीन-जापान में कोरोना से हाहाकार मचा है। इस बीच भारत में भी कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट पर है। एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक हाईलेवल मीटिंग कर कोरोना नियमों के पालन और विदेश से आने वालों की गहन जांच का निर्देश दिया था। अब आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आपात बैठक बुलाई है।

Delhi CM Arvind Kejriwal called an Emergency Meeting on Corona Today
Delhi Corona Update: कोरोना फिर से पूरी दुनिया को डरा रहा है। चीन में कोरोना की नई लहर आई हुई है। जिससे हजारों लोग मौत के करीब है। अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। श्मशानों में लंबी लाइन लगी है। इस बीच चीन में कहर बरपाने वाला कोरोना का खतरनाक वेरियंड ओमिक्रॉन BF-7 भारत में भी आ चुका है। इसे लेकर भारत में भी अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाईलेवल मीटिंग कर जरूरी निर्देश दिए। अब आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। इधर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बुधवार को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पांच नए मरीज मिले है। पूरी दुनिया में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़े है, उसे देखते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज आपात बैठक करने जा रहे है।