Rajasthan
Kota Dirty Teacher: Used to give permission to increase marks in copy | Kota Dirty Teacher: गंदी हरकतों करने के लिए देता था कापी में नंबर बढ़ाने की छूट
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 11:25:14 am
Rajasthan Technical University Kota Dirty Teacher : पुलिस ने रविवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नम्बर बढ़ाने की एवज में एक छात्रा से इज्जत मांगने वाले एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और आरोपी बिचौलिया छात्र अर्पित अग्रवाल को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 28 दिसम्बर तक रिमांड पर सौंपा गया है।

Rajasthan Technical University Kota Dirty Teacher : पुलिस ने रविवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नम्बर बढ़ाने की एवज में एक छात्रा से इज्जत मांगने वाले एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और आरोपी बिचौलिया छात्र अर्पित अग्रवाल को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 28 दिसम्बर तक रिमांड पर सौंपा गया है।