Rangmanch: How Far, How Near… Vishal from Jaipur Theater | Rangमंच : कितने दूर… कितने पास, जयपुर थिएटर से विशाल
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 06:56:48 pm
एनएसडी से ग्रेजुएट विशाल विजय के दिल में बचपन से रचा-बसा है रंगमंच, हिंदी फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

विशाल विजय
आर्यन शर्मा @ जयपुर. जयपुर रंगमंच की खूबसूरत बात यह है कि यहां से शुरुआत करने वाले कई कलाकार भले ही कॅरियर या कामकाज के सिलसिले में अब पिंकसिटी से बाहर रहते हैं, लेकिन उनके दिल में जयपुर रंगमंच बसा हुआ है। यही वजह है कि उन्हें जब भी और जिस तरह भी मौका मिलता है, वे जयपुर रंगमंच में अपनी ‘भूमिका’ निभाने से नहीं चूकते। ऐसे ही एक कलाकार हैं विशाल विजय। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से 2003 में ग्रेजुएट विशाल फिलहाल प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर थिएटर एंड फिल्म में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पिछले साल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी जॉइन करने से पहले विशाल जयपुर में थिएटर डायरेक्शन में पूरी तरह से सक्रिय थे। इतना ही नहीं, वह थिएटर की वर्कशॉप भी लेते थे। अब भले ही वह जॉब के सिलसिले में जयपुर से दूर हैं, लेकिन जयपुर रंगमंच से उनका जुड़ाव बरकरार है।
दरअसल, जयपुर रंगमंच के उनके साथी जयपुर में अपने स्तर पर रिहर्सल कर नाटक तैयार करते हैं, वहीं प्रयागराज में रह रहे विशाल अपनी संस्था फोर्थ वॉल के तहत निर्देशन और नाटक के मंचन से जुड़ी व्यवस्था में सपोर्ट करते हैं। जब भी मौका मिलता है तो जयपुर आकर अपनी टीम के साथ रिहर्सल और नाटक की अन्य व्यवस्थाओं में जुट जाते हैं। नाटक के मंचन से कुछ दिन पहले रिहर्सल के फाइनल दौर में भी साथ होते हैं। कुछ इस तरह विशाल के निर्देशन में उनकी टीम नाटक ‘शकुंतला की अंगूठी’ और ’12 एंग्री मैन’ के जयपुर में शो कर चुकी है।