Satish Poonia Ask For Report Of Viral Video In Jan Aakrosh Yaatra | जन आक्रोश यात्रा का वीडियो वायरल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट
जयपुरPublished: Jan 05, 2023 05:15:46 pm
बीजेपी जन आक्रोश यात्रा की समापन सभा में एक महिला का अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कांग्रेस के नेता और यूजर तंज कस्ते नजर आ रही है।

जयपुर। बीजेपी जन आक्रोश यात्रा की समापन सभा में एक महिला का अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कांग्रेस के नेता और यूजर तंज कस्ते नजर आ रही है। ये वीडियो अलवर में हुई भाजपा जन आक्रोश यात्रा की समापन सभा का है, जिसमें सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह चौधरी मुख्य वक्ता थे। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने भीड़ जुटाने के लिए महिला डांसर से जमकर मंच पर अश्लील डांस करवाया था। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये सभा के बाद किसी ने साजिश के तहत ऐसा किया है, लेकिन इस डांस के दौरान खेरली मण्डल अध्यक्ष शिवचरण और भनोखर मंडल अध्यक्ष एवं यात्रा के संयोजक भी डांस देखते नजर आए। वीडियो में मंच पर लगे बैनर में बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीर लगी हुई है जिसे वीडियो में हटाते हुए भी देखा गया।