CM ashok gehlot talks about the order of ACB and their U-Turn | एसीबी के आदेश पर यूटर्न, सीएम गहलोत बोले…’नहीं हुई कोई किरकिरी’
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 07:32:31 pm
एसीबी के एडीजी की ओर से भ्रष्टाचारियों के नाम और तस्वीर उजागर नहीं करने संबंधी आदेश पर यू—टर्न के बाद सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि यह कोई किरकिरी की बात नहीं है। सीएम ने कहा कि जब यह आदेश निकला तो वे बाहर गए हुए थे।

सीएम गहलोत बोले…’नहीं हुई कोई किरकिरी’
जयपुर। एसीबी के एडीजी की ओर से भ्रष्टाचारियों के नाम और तस्वीर उजागर नहीं करने संबंधी आदेश पर यू—टर्न के बाद सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि यह कोई किरकिरी की बात नहीं है। सीएम ने कहा कि जब यह आदेश निकला तो वे बाहर गए हुए थे। आदेश के संबंध में उन्हें यह बताया गया था कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की बैंच का फैसला था, जिसके तहत यह आदेश निकाला गया। लेकिन, फिर भी परीक्षण की बात कही गई थी। ऐसे में इस आदेश को परीक्षण के बाद वापस ले लिया गया है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पिछले चार साल में जो काम किया है, वैसा काम पूरे देश में काम कहीं पर भी नहीं हुआ है।