Rajasthan
Director Farah Khan Share Reel Of Rambagh Hotel Rajasthan | जयपुर की मेहमाननवाजी से खुश हुई फराह, वीडियो शेयर करके कही ये बात
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 03:20:23 pm
अपने फनी अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली फिल्म प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान के एक होटल की मेहमाननवाजी को लेकर एक रील वीडियो शेयर किया है।

जयपुर. अपने फनी अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली फिल्म प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान के एक होटल की मेहमान नवाजी को लेकर एक रील वीडियो शेयर किया। फराह काफी खुश नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने स्टोरी पर अपनी तस्वीर रॉयल डिनर कैप्शन के साथ साझा की। इस पर फेंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है फराह ने एक्टर प्रथम शर्मा के साथ होटल में डिनर किया और होटल की खूब तारीफ़ भी की।