भारत आकर मेहंदी रचाने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने फिर किया सूर्यकुमार यादव के लिए ट्वीट, बोलीं- क्रेजी

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेल खेला जा रहा है. इस मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं थी. रोहित शर्मा मैच से एक दिन पहले ही साफ कर चुके थे कि शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन से आगे रहेंगे, लेकिन सूर्यकुमार यादव को नहीं चुने जाने पर कई लोग हैरान हैं. भारतीय क्रिकेट दिग्गजों के अलावा विदेशी क्रिकेटर भी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले पर हैरान हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अमांडा वेलिंगटन से सूर्यकुमार यादव के लिए एक बार फिर से ट्वीट किया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाया है.
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में नाबाद 112 रनों की पारी खेली है. पिछले साल ही सूर्यकुमार यादव धुंआधार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना सभी के लिए हैरान करने वाला है. विदेशी महिला खिलाड़ी अमांडा भी कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले से हैरानी में हैं.
रोहित-विराट का T20 से EXIT प्लान BCCI ने किया तैयार? द्रविड़ भी दे चुके इशारा, लेकिन कप्तान का इरादा कुछ और
अमांडा वेलिंगटन ने भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के ना होने पर एक ट्वीट किया है और इसे क्रेजी फैसला बोला है. अमांडा ने ट्वीट में लिखा है, ”ईशान किशन और स्काई को प्लेइंग 11 से बाहर कर टीम इंडिया ने अपनी गहराई दिखाई, क्रेजी!”
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अमांडा वेलिंगटन से सूर्यकुमार यादव के लिए ट्वीट किया है. वह अक्सर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करती रहती हैं. अमांडा ने सूर्यकुमार के लिए ट्वीट करने की शुरुआत पिछले साल भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर की थी. भारतीय टीम के साथ जब सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में पहुंचे थे तो उन्होंने ट्वीट किया था- हैलो वेलिंगटन. सूर्यकुमार के इस ट्वीट पर अमांडा ने जवाब देते हुए लिखा था- हैलो यादव. इसके बाद से अमांडा अक्सर सूर्यकुमार यादव की तारीफ करती रहती हैं.
अमांडा वेलिंगटन को सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति भी बेहद पसंद आई है. हाल ही में अपने भारत दौरे पर आई अमांडा वेलिंगटन ने साड़ी पहन और हाथों में मेंहदी रचाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अमांडा ने इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने हुए और मेहंदी लगवाए हुए तस्वीरें शेयर की थी और भारत के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 15:19 IST