बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस कर चुकी हैं अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स को डेट, किसी ने की शादी तो किसी ने छोड़ा देश
नई दिल्ली- बॉलीवुड का हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड के साथ काफी गहरा कनेक्शन रहा है. वह दौर आज भी लोगों को अच्छे से याद है जब फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के ऊपर अंडरवर्ल्ड माफिया का साया मंडराता रहता था. इंडस्ट्री में इन डॉन का इतना खौफ था कि सिर्फ नाम से ही लोग कांपने लग जाते थे. बीते जमाने से लेकर नई फिल्मों तक कई दफा इन अंडरवर्ल्ड के सरगना की कहानियों को अलग-अलग तरीके से बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है. लेकिन शायद आपको ये जान कर हैरानी होगी कि ये कनेक्शन केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं था.
बीते दशक की कई एक्ट्रेसेज गैंगस्टर्स से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में दीवानी हो चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेज पर अंडरवर्ल्ड के सरगना के प्यार का खुमार कुछ इस कदर चढ़ा कि फिर न उन्होंने करियर की परवाह की और न ही परिवार की. आज जानते हैं 80 और 90 के दशक की उन एक्ट्रेसेज के बारे में जो किसी हीरो को नहीं बल्कि रियल लाइफ विलन को दिल दे बैठी थीं.
(फोटो साभार-फाइल फोटो)
ममता कुलकर्णी-
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस माना जाता था. ये एक्ट्रेस
अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन फिर ममता कुलकर्णी गैंगस्टर विक्रम गोस्वामी के प्यार में ऐसी पड़ीं कि उनका अच्छा-खासा करियर बर्बाद हो गया. ममता कुलकर्णी ने गैंगस्टर विक्रम गोस्वामी से शादी करली और ये दोनों देश छोड़कर दुबई चले गए थे. दुबई में ये कपल तकरीबन 10 सालों तक साथ रहा था. ममता कुलकर्णी अपने पति विक्रम के साथ ड्रग्स तस्करी मामले में जेल भी जा चुकी हैं.
(फोटो साभार-फाइल, instagram @memonicabedi)
मोनिका बेदी-
मोनिका बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं. बी-टाउन में मोनिका और अबू सलेम के रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका फिल्में ना मिलने पर डायरेक्टर्स को अबू सलेम के नाम की धमकी भी देती थीं. ये एक्ट्रेस अपने इस बॉयफ्रेंड की वजह से जेल तक जा चुकी हैं. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ये रिश्ता टूट गया था.
(फोटो साभार-फाइल फोटो)
सोना-
एक वक्त पर हाजी मस्तान अंडरवर्ल्ड जगत का एक बड़ा नाम था. हाजी मस्तान और एक्ट्रेस सोना के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुई थी. सोना और हाजी ने शादी करली थी. कहा जाता है कि फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इस कपल की लव स्टोरी पर बनी है.
(फोटो साभार-फाइल फोटो)
मंदाकिनी-
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने मंदाकिनी को रातों-रात स्टार बना दिया था. 90 के दशक की ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में छाई रहीं. मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के डेट करने की खबरों ने उस वक्त तहलका मचा दिया था. इन दोनों की साथ में एक फोटो सामने आई थी जिसके बाद इन खबरों ने जोर पकड़ लिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम डायरेक्टर्स पर मंदाकिनी को फिल्म में कास्ट करने का दबाव डालते थे.
(फोटो साभार-फाइल फोटो)
अनीता अयूब-
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक्ट्रेस अनीता अयूब के साथ भी जुड़ चुका है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर जावेद सिद्दकी के मर्डर में दाऊद इब्राहिम का ही हाथ था. जावेद ने अनीता को फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया था जिसपर दाऊद इब्राहिम ने उन्हें जान से मरवा दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 22:04 IST